• Home
  • Blog
  • Building
  • इसी बांदा जेल में मुख्‍तार को चाय में दिया था जहर… पत्नी के बाद अब भाई ने जताया खतरा

इसी बांदा जेल में मुख्‍तार को चाय में दिया था जहर… पत्नी के बाद अब भाई ने जताया खतरा

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 06 Apr 2021, 07:10:00 PM

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) को पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा शिफ्ट किया जा रहा है। इस बीच उनकी पत्नी अफसा अंसारी और भाई अफजाल अंसारी ने उनके एनकाउंटर की आशंका जताई है।

मुख्तार को लेकर अफजाल ने जताया डर

मुख्तार को लेकर अफजाल ने जताया डर

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल शिफ्ट किया गया है। इस बीच उनके भाई अफजाल अंसारी और उनकी पत्नी अफसा अंसारी ने विधायक की जान को खतरा बताया है। अफजाल ने मंगलवार को कहा कि उनके भाई मुख्तार की बीमारी की उन्हें चिंता है। इससे पहले उन्हें बांदा जेल में चाय में जहर मिलाकर दिया गया था। वही अफसा अंसारी का कहना है कि कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार की जान को खतरा है। उन्होंने विकास दुबे का उदाहरण देते हुए एनकाउंटर की आशंका जताई है।



अफसा अंसारी ने बांदा ले जाने के दौरान मुख्तार अंसारी की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें विकास दुबे के एनकाउंटर का उदाहरण दिया गया है। हालांकि, अब तक अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई है। मुख्तार की पत्नी ने याचिका में कहा है कि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं मुख्तार अंसारी का फर्जी एनकाउंटर ना कर दिया जाए। उन्होंने अपनी याचिका में मुख्तार को रोपड़ से बांदा लाते वक्त के पूरे सफर की वीडियोग्राफी कराने की भी मांग की है।

बता दें कि उज्जैन से कानपुर लाते वक्त कानपुर से थोड़ा पहले विकास दुबे जिस गाड़ी में था, वह पलट गई थी। पुलिस का कहना था कि उसने हथियार छीनकर फायरिंग की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी थी।

अफजाल ने भी जताई आशंका

इससे पहले मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने भी यूपी लाते वक्त मुख्तार के एनकाउंटर का अंदेशा जताते हुए योगी सरकार को घेरा था। मंगलवार को भी उन्होंने बांदा जेल में अपने भाई मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा, ‘वो (मुख्तार अंसारी) बीमार हैं, इसी की चिंता है। उसी बांदा जेल में एक बार इन्हें चाय में ज़हर दे दिया गया था।’ अफजाल ने आगे कहा कि जहां तक न्यायिक प्रक्रिया की बात है, उनके खिलाफ 40-50 मामले होने की फर्जी बातें की जा रही हैं। छोटी-बड़ी धाराओं के 13 मुकदमें एमपी-एमएलए कोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन हैं उनका परीक्षण होगा।

मुख्तार की पत्नी और भाई के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इसी से मिलती-जुलती आशंका जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने साफतौर पर कुछ नहीं कहा है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की जो कार्यशैली है, उससे उत्तर प्रदेश में किसी को भी इंसाफ मिलने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि अंसारी का परिवार ने कानून पर भरोसा जताया है लेकिन बीजेपी सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें

Web Title : mukhtar ansari wife afsa ansari and brother afzal ansari fears of encouter during shifting banda jail from ropar

Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Read More

Share on Facebook Share on Twitter Share on Google

Leave A Reply